23 लाख 97 हजार 573 रूपये से अधिक का भुगतान न करने वाले 08 बकायादारों की संपत्ति कुर्क भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों एवं शुल्कों की वसूली प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। इस तारतम्य में निगम के विभिन्न वार्डों में सम्पत्तिकर की बकाया 23 लाख 97 हजार 573 रुपये की राशियों का भुगतान न करने पर 08 बकायादारों की सम्पत्तियां कुर्क करने की कार्यवाही की। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर बुधवार को निगम के अमले ने जोन क्र. 10 के वार्ड क्र. 45 के एम.पी.नगर क्षेत्र में बड़े बकायादारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए भवन क्र. 45 पर बकाया राशि 15 लाख 56 हजार 361 का भुगतान न करने पर सुश्री ऊषा महेश्वरी की उक्त सम्पत्ति कुर्क की साथ ही एम.पी. नगर जोन-2 के भवन क्र. 15 के एफ.एफ.-2ए प्रकोष्ठ पर बकाया 02 लाख 83 हजार 89 रुपये का भुगतान न करने पर सौरभ एवं सोनू उत्पल की सम्पत्ति कुर्क की साथ ही वार्ड क्र. 49 में ई-7-60 के भवन स्वामी गौरव सिंह मारण द्वारा 94 हजार 888 रुपये का भुगतान न करने एवं वार्ड क्र. 50 के अंतर्गत शॉलीमार कैम्पस ए-ब्लॉक के भवन क्र. 01 की बकायादार श्रीमती द्रोपदी आनन्द चंदानी द्वारा 47 हजार 71 रुपये तथा अंकिता अपार्टमेंट ए-ब्लॉक 401 विनायक परिसर की श्रीमती सरिता शर्मा द्वारा बकाया 27 हजार 311 रुपये का भुगतान न करने पर उक्त सभी सम्पत्तियां कुर्क की। निगम के जोन क्र. 08 के अमले ने वार्ड क्र. 27 के अंतर्गत वीरांगना परिसर में भवन क्र. ई-7 की श्रीमती सविता जैन द्वारा बकाया कर की राशि 01 लाख 17 हजार 592, डी-10 वीरांगना परिसर की श्रीमती नजमा परवीन द्वारा बकाया राशि 01 लाख 24 हजार 644 का भुगतान न करने पर उक्त दोनो सम्पत्तियां कुर्क की। निगम के जोन क्र. 16 के अमले ने वार्ड क्र. 72 लीलाधर कालोनी में बकायादार कमल सिंह द्वारा बकाया राशि 01 लाख 46 हजार 617 रुपये का भुगतान न करने पर सम्पत्ति कुर्क की गई। हरि प्रसाद पाल / 28 जनवरी, 2026