:: एसडीएम और तहसील न्यायालय का औचक निरीक्षण, आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के सख्त निर्देश :: झाबुआ/इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को झाबुआ स्थित एसडीएम और तहसील न्यायालय का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गुणवत्ता और पारदर्शिता बरतने के साथ ही आमजन को समय पर न्याय दिलाने पर जोर दिया। डॉ. खाड़े ने न्यायालयीन प्रक्रियाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली नागरिक हितैषी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में प्रकरणों का अनावश्यक लंबित रहना आमजन की परेशानी का कारण बनता है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। :: पोर्टल पर लंबित मामलों की गहन समीक्षा :: निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने आरसीएमएस पोर्टल की स्थिति जांची। उन्होंने सीमांकन, बंटवारा और नामांतरण जैसे जनहित से जुड़े मामलों की प्रगति देखी और निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज प्रत्येक प्रकरण का निराकरण नियमानुसार एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। :: संवेदनशीलता के साथ न्याय की अपील :: डॉ. खाड़े ने कहा कि अधिकारियों को राजस्व मामलों में संवेदनशीलता रखनी चाहिए ताकि नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने तहसील और एसडीएम कोर्ट के स्टाफ को अपनी कार्यक्षमता में सुधार करने और पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नेहा मीना, एसडीएम पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/28 जनवरी 2026