राज्य
28-Jan-2026
...


:: झाबुआ में नवनिर्मित लाइब्रेरी की प्रशंसा, दिव्यांगों के लिए भूतल पर अध्ययन व्यवस्था और कोचिंग शुरू करने के दिए निर्देश :: झाबुआ/इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार देर शाम झाबुआ जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का सघन निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस लाइब्रेरी की बनावट और सुव्यवस्थित संरचना देख डॉ. खाड़े ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसके निर्माण के लिए कलेक्टर नेहा मीना के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने लाइब्रेरी के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह संस्थान केवल पुस्तकों का संग्रह केंद्र न बने, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक गाइडेंस हब के रूप में विकसित हो। उन्होंने सुझाव दिया कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए लाइब्रेरी परिसर में ही कोचिंग कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जाए। :: संवेदनशीलता : दिव्यांगों को न हो परेशानी :: संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए निर्देश दिए कि प्रथम तल पर दिव्यांगजनों की पहुँच कठिन हो सकती है, अतः उनके लिए ग्राउंड फ्लोर (भूतल) पर ही पर्याप्त अध्ययन और पठन-पाठन की विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। :: गुणवत्तापूर्ण निर्माण की सराहना :: डॉ. खाड़े ने लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई गुणवत्तापूर्ण डिजाइन और निर्माण कार्य की भी प्रशंसा की। उन्होंने जोर दिया कि लाइब्रेरी का संचालन एक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार हो, ताकि जिले के विद्यार्थियों और आम नागरिकों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुप्रिया बिसेन सहित जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/28 जनवरी 2026