खेल
29-Jan-2026


विशाखापत्तनम (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हार का सामना करना प़ड़ा। इस मैच में जीत के लिए मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवरों में 165 रनों पर ही सिमट गयी और उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के लिए प्रशंसक हर्षित राणा को जिम्मेदार मान रहे हैं क्योंकि राणा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही विफल रहे। इसके अलावा उनकी गलती से ही एक छोर संभाले हुए शिवम दुबे भी रन आउट हो गये। इस मैच में शिवम ने अच्छी बल्लेबाजी की पर वह भारतीय टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाये। वहीं राणा का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा। वह गेंद और बल्ले दोनों से विफल रहे। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कीवी टीम ने सात विकेट खोकर 215 रन बनाये। हर्षित इस मैच में काफी महंगे साबित हुए उनके चार ओवर में 54 रन निकले। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान भी वह असफल रहे और 13 गेंदों में केवल 9 ही रन बना पाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की आधी टीम 10 ओवर में केवल 82 रन ही बना पायी। इसके बाद शिवम ने 23 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया पर उनके रन आउट होने से मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसल गया। गिरजा/ईएमएस 29 जून 2026