नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया था। सिंधु ने सोशल मीडिया में अपने शोक संदेश में लिखा, रेस्ट इन पीस, अजित दादा। मुझे आपसे कई बार मिलने का सौभाग्य मिला और हर बार मैं आपके अनुशासन, आपके काम के प्रति समर्पण और अपने लोगों के प्रति आपके प्यार से प्रभावित हुई। आपने मुझसे अक्सर कहा था, मेरे बारामती आओ। मैं सोचती रही कि कभी समय मिलेगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह से न आने का पछतावा होगा। सिंधु ने साथ ही लिखा, कैप्टन शांभवी पाठक, कैप्टन सुमित कपूर, पिंकी माली और पीएसओ विदीप जाधव के परिवारों के प्रति भी मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। एक साथ इतनी सारी जानें चली गईं। इतने सारे परिवार बिखर गए। भगवान सभी परिवारों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। गिरजा/ईएमएस 29 जून 2026