महासमुंद(ईएमएस)। जिले में धान खरीदी के अंतिम चरण के दौरान धान तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन जिला प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी से तस्करों के हौसले पस्त हो गए हैं। इसी क्रम में आज अल सुबह ओडिशा से जिले की सीमा से लगे सोसायटियों में खपाने लाया गया 540 कट्टा धान से भरा ट्रक टेमरी चेक पोस्ट पर पकड़ा गया। वहीं, खेमड़ा क्षेत्र में धान तस्करी कर रहे कुछ तस्कर जैसे ही प्रशासनिक टीम को देखकर भाग निकले। उन्होंने धान से भरी ट्राली मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर का इंजन लेकर फरार हो गए। प्रशासन ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों और धान को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया। महासमुंद के डिप्टी कलेक्टर शुभम देव ने बताया कि जब्त किए गए सभी वाहन और धान कृषि उपज मंडी बागबाहरा के सुपुर्द कर दिए गए हैं। मामले की आगे जांच की जा रही है और दोषियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान एक दिलचस्प घटना भी हुई। टेमरी नाका कर्मचारियों ने रायपुर से आ रहे ट्रक CG 04 MF 7223 को पकड़कर इसकी सूचना एसडीएम को दी। ट्रक को कोमाखान थाना ले जाया जा रहा था, लेकिन पटपरपाली पेट्रोल पंप के पास इसका डीजल खत्म हो गया और ट्रक वहीं खड़ा रह गया। नाके पर तैनात नगर सैनिक ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद मंडी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अपने पैसे से 20 लीटर डीजल डलवाकर ट्रक को बागबाहरा मंडी तक पहुंचाया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने स्पष्ट किया कि ओडिशा सीमा से हो रही धान तस्करी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी तस्कर को नहीं बक्शा जाएगा।