क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


बीजापुर(ईएमएस)। ग्राम पंचायत मंगनार-बोधघाट से तुलार गुफा जाने वाले मार्ग की मांग को देखते हुए बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा अपनी टीम के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने जिला सीईओ, एसडीएम भैरमगढ़, सीईओ जनपद पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, ग्रामवासी, पीआरओ ब्लॉक और भैरमगढ़ पुलिस बल के साथ लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर नदी-नालों को पार किया और गांव तक पहुंचे। यह क्षेत्र दशकों से माओवादी गतिविधियों का गढ़ रहा है। कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि हाल ही में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त किया गया है और विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। कलेक्टर ने तुलार गुफा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर के हर जिले के हर नागरिक तक सभी शासकीय सुविधाएं पहुँचाने का प्रयास कर रही है। जैसे ही नक्सलवाद समाप्त हुआ, वैसे ही गांवों में विकास और सुविधाओं को भी जल्द सुचारू रूप से लागू किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आश्वासन दिया कि तुलार गुफा मार्ग सहित अन्य बुनियादी ढांचा और सुविधा कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे क्षेत्र में जल्द ही पूरे किए जाएंगे।