क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में पुलिस और नगर निगम द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में लावारिस खड़ी गाड़ियां सड़क नवीनीकरण और पार्किंग व्यवस्था में बाधा बन रही हैं। सुभाष स्टेडियम और शालेम स्कूल के बीच की सड़क पिछले कुछ समय से खराब थी। नगर निगम ने इस सड़क का नवीनीकरण कार्य कराया, लेकिन सड़क के एक ओर खड़ी कंडम हालत की कार के कारण करीब 15 मीटर चौड़ी और 20 मीटर लंबी सड़क का नवीनीकरण अधूरा रह गया। निगम कर्मियों के अनुसार यदि यह कार हटाई जाती, तो सड़क का कार्य पूरी तरह से पूरा किया जा सकता था। कलेक्टोरेट के सामने बने छह लेयर के मल्टीलेवल पार्किंग में भी दर्जनभर फोर व्हीलर कई महीनों से खड़ी हैं, जिनमें कुछ सरकारी वाहन भी शामिल हैं। इन गाड़ियों पर जमी धूल की मोटी परत यह दर्शाती है कि यह वाहन लंबे समय से पार्किंग में खड़े हैं। इन लावारिस गाड़ियों की वजह से पार्किंग में जगह की कमी हो गई है। राजेंद्रनगर अंडरब्रिज से भाठागांव ओवरब्रिज तक की सर्विस रोड के दोनों ओर भी कई लावारिस वाहन महीनों से खड़े हैं। इनमें अधिकांश ट्रेवल्स और ऑटो सर्विसिंग सेंटर की गाड़ियां हैं। डीकेएस हॉस्पिटल और तहसील ऑफिस की पार्किंग में भी कई महीनों से कंडम वाहन खड़े हैं। इन गाड़ियों के कारण आम नागरिकों के लिए पार्किंग की समस्या बढ़ गई है। कई लोग मजबूरी में पार्किंग परिसर के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। नगर निगम और प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 जनवरी 2026