क्षेत्रीय
इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश पत्र लेखक मंच स्थापना के 42 साल पूर्ण होने पर स्थापना दिवस आयोजन जलसा हुआ। शुभांरभ देवी सरस्वती, सुरेश सेठ की तस्वीर पर हार पहनाने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जानकारी देते सुशील कलमेरी, बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया इस कार्यक्रम के विशेष मेहमान और अतिथि पत्रकार राहुल निवारे, डॉ मनीष दवे, दिलीप नीमा, संध्या बायवार, संजय तोराणकर, आशिक देवास वाला थे।