राज्य
29-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस)। सोमवार की रात कोतवाली थानांतर्गत उखरी रोड के समीप सरेराह एक युवक से चाकू दिखाकर मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हो कि जागेश्वर कुमार झारिया निवासी वासु डेरी के पास जगदम्बा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोमवार को रात में वह अपने चाचा राजू झारिया से मिलकर अपने घर पैदल-पैदल उखरी रोड जाने लगा। यहां भण्डारा खाने के लिए मरघटाई के सामने चला गया और भण्डारा खाने लगा। इसी बीच एक लड़का काले रंग की स्पलेंडर से आया और मोबाइल मांगने लगा। उसने फोन देने से मना किया तो लड़के ने जेब से चाकू निकाला और चाकू दिखा कर अपना नाम कृष्णा दुबे बताकर धमकाने लगा कि‎ फोन दे नहीं तो तुझे चाकू मार दूंगा। उसने डरकर चाकू दिखा रहे लड़कों को अपना फोन दे दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पड़ताल करते हुए आरोपी कृष्णा दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी उजारपुरवा गली न. 2 को एक चाकू एवं मोबाइल के साथ दबोच लिया। अजय पाठक / मोनिका / 29 जनवरी 2026/ 03.19