शहपुरा के गंजकटंगा में चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाला हुआ शिकार जबलपुर (ईएमएस)। शहपुरा थानांतर्गत एक रिसोर्ट में पिछले दो माह से रह रहे यूपी निवासी एक युवक ने समीप ही नेशनल हाईवे पर चाय- नाश्ता की दुकान चलाने वाले से इस दौरान दोस्ती गांठी और फिर उसकी मोटर साइकिल की चॉबी मांगी तथा गाड़ी लेकर फरार हो गया। कई घंटे तक गाड़ी वापस न आने पर गाड़ी मालिक ने पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि, रिसोर्ट में रहने वाला युवक अपने साथियों से अपने घर यूपी जाने का कहकर निकला है। पीड़ित ने मामले में थाना शहपुरा में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रामेंद्र उर्फ विकी सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि नेशनल हाईवे 45 गंजकटंगा के पास उसकी चाय-नाश्ता की दुकान है। उक्त दुकान पर रोजाना रौनक नाम का लड़का आता था जो यूपी का रहने वाला था। रौनक रामेन्द्र की दुकान के समीप स्थित एक रिसोर्ट में करीबन 2 महीने से रुका हुआ था और शहपुरा के एक बैंक में पीओपी व पुताई का काम करता रहा। दुकान पर हर दिन आने के कारण उससे रामेन्द्र की पहचान हो गई। रोज की तरह बुधवार को भी युवक रामेन्द्र की दुकान पर आया और उससे मोटर साइकिल की चाबी मांगी। पहचान होने के कारण रामेन्द्र उर्फ विकी ने रौनक को अपनी गाड़ी की चाबी दे दी, जिसके बाद रौनक गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। रामेंद्र सिंह ने बताया कि उसने 2023 में पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 जेड डी 2255 करीब 2 लाख 22 हजार रुपए में फायनेंस कराई थी थी, जिसकी 7 किस्त अभी भी देना बाकी बकाया हैं। बहरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की पतासाजी आरंभ कर दी है। अजय पाठक / मोनिका / 29 जनवरी 2026/ 03.21