लाहौर (ईएममएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गयी है।मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को लाहौर पहुंच गई। इसी सीरीज से दोनो ही टीम को अगले माह होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारियों का अंदाजा होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि इस बार पैट कमिंस सहित कुछ अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है पर इसके बाद भी उसके मेजबान टीम पर भारी पड़ने की संभावनाएं हैं। विश्व कप से पहले तरोताजा होन के लिए पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस को पाकिस्तान दौरे से बाहर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2022 के बाद पहली बार पाकिस्तान पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया के साथ इस सीरीज को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की तैयारी के अंतिम चरण के रूप में देखा जा रहा है पर देखना से है कि क्या राष्ट्रीय टीम को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सरकार से मंजूरी मिलती है या नहीं। गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की अंतरिम सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर भारत में टी20 विश्व कप के मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर दिया था। ईएमएस 29 जनवरी 2026