राज्य
29-Jan-2026


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान विधानसभा के पंचम सत्र के दूसरे दिन प्रश्चकाल के दौरान पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वैर (भरतपुर) से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कौली द्धारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया। इस दौरान मंत्री कुमावत ने गोपालन विभाग द्धारा पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला खोले जाने को लेकर समस्त विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाएं। कुमावत ने कहा कि नंदीशाला के लिए राजस्थान सरकार 90 फीसदी तक अनुदान देती है। साथ ही पात्र गौशालाओं में अनेक विकास कार्यों के लिए भी अनुदान देय है। उन्होंने गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह भूमि पंचायत राज विभाग के अधीन होती है, इसलिए पंचायत राज मंत्री से आग्रह है कि वे अतिक्रमण वाली गोचर भूमि चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त करवाएं। गोपालन मंत्री कुमावत ने गोचर भूमि को गौशाला के लिए आवंटित करने के सवाल के जवाब में कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सिवाय चक भूमि नहीं है वहां इसका आवंटन किया जा सकता है। इसके लिए प्रस्ताव लिए जाएंगे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 29 जनवरी 2026