राज्य
29-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आयुध निर्माणी संगठन जीआईएफ से सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियमित मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेंशन से संबंधित विषयों, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा आपसी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रमोद दुबे, ओ पी सिंह, एस के सरकार, पी ए झा, गुरमुखदास व अनिल शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर जीआईएफ के पूर्व राजभाषा निदेशक प्रमोद दुबे का जन्मदिन मनाया। बैठक में ओ पी सिंह, सपन सरकार, प्रण नाथ झा, गुरमुखदास तलरेजा, प्रमोद दुबे आदि उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 29 जनवरी 2026/ 05.40