जयपुर (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) मुख्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान वायु प्रदूषण नियंत्रण, प्रबंधन व अन्य पर्यावरणीय उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में सीएक्यूएम व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। सीएक्यूएम के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि एनसीआर राजस्थान के अंतर्गत आने वाले अलवर, भरतपुर एवं भिवाड़ी क्षेत्रों के लिए कि हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनानी होगी। वर्मा ने मीयावाकी तकनीक से पौधारोपण करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को बढ़ाने एवं सफाई में तकनीक के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने अलवर, भरतपुर एवं भिवाड़ी शहरों के वार्षिक सिटी एक्शन प्लान पर चर्चा करते हुए उद्योगों में ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीइएमएस) एवं एयर पॉल्यूशन कंट्रोल डिवाइसेस (एपीसीडी) की स्थापना करने के लिए निर्देशित किया, इससे औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदूषण मानकों के अनुपालन एवं निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। अध्यक्ष, सीएक्यूएम ने आगामी 2 वर्षों में संपूर्ण सडक़ की चौड़ाई पर पैविंग व हरित पट्टी निर्माण के निर्देश दिए। इससे धूल को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने सडक़ पर पार्किंग वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई, अरावली में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण एवं संबंधित हितधारकों के साथ ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक कार्यक्रम किए जाने के भी निर्देश दिए।अध्यक्ष, सीएक्यूएम ने कहा कि भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए अभी से ही ईवी चार्जिंग इन्फ्रा के विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट होने से आमजन इलेक्ट्रानिक वाहनों के प्रति आकर्षित और खरीदने के लिए प्रेरित होगा। श्री वर्मा ने ई-व्हीकल में उपयोग होने वाली बैट्री की रिसाइक्लिंग व सीएनजी एवं इलेक्ट्रीक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 29 जनवरी 2026