क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- खेलते हुए बाथरूम में चली गई थी मासूम, मॉ किचन में कर हरी थी काम भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शॉहजहॉनाबाद थाना इलाके के ईदगाह हिल्स के एक फ्लैट में 10 महीने की मासूम बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया गया है की बुधवार देर रात मासूम बच्ची खेलते-खेलते बाथरूम में चली गई और वहॉ जानलेवा हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह जाटव पीएनबी कॉलोनी ईदगाह हिल्स में परिवार सहित रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 5 वर्षीय बेटा और छोटी बेटी प्रनिषा थी। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे बजे मासूम बेटी खेलते हुए फ्लैट के बाथरूम में पहुंची। वहॉ पानी से भरी हुई बाल्टी रखी थी। खेलते-खेलते अचानक बच्ची मुंह के बाल पानी की बाल्टी में जा गिरी। करीब 10 मिनट बाद जब मां ने उसको देखा तब तक बच्ची का चेहरा नीला पड़ चुका था। तुरंत ही उन्होनें पति को सूचना दी और उनके साथ बच्ची को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंची। वहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही बच्ची को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया। गुरुवार को बच्ची का शव पीएम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जॉच में परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें वहीं मासूम मृतिका के निश्तेदारो का कहना है कि हादसे के समय बच्ची की मां किचन के काम में व्यस्त थी। करीब 10 मिनट तक जब उसे बेटी की आवाज सुनाई नहीं दी और न ही वह नजर नहीं आई तब मॉ ने बड़े बेटे से बहन के बारे में पूछा। उसने उसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद मॉ ने उसे घर में ढूंढते हुए बाथरूम में भी जाकर देखा तो बच्ची को बाल्टी में मुंह के बल गिरी नजर आई। उसके पांव ऊपर थे, जबकि सिर पानी में डूबा हुआ था। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 29 जनवरी