क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली मेट्रो इस साल डबल-डेकर वायाडक्ट संरचनाएं शुरू करने जा रही है, जहां नीचे सड़क यातायात और ऊपर मेट्रो चलेगी। भजनपुरा-यमुना विहार के बीच पहला वायाडक्ट तैयार है, जिसका सड़क रैंप इस साल पूरा होगा। आजादपुर और गोल्डन लाइन पर भी ऐसे वायाडक्ट बन रहे हैं। ये परियोजनाएं दिल्ली के परिवहन ढांचे को मजबूत करेंगी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवागमन को सुगम बनाएंगी, जो डीएमआरसी के फेज-4 विस्तार का हिस्सा है। दिल्ली का पहला डबल-डेकर वायाडक्ट भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशनों के बीच मौजपुर–मजलिस पार्क कॉरिडोर पर तैयार हो चुका है और इस पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन संभव है। हालांकि, सड़क यातायात के लिए बनने वाला रैंप अभी निर्माणाधीन है, जिसे इस वर्ष पूरा किए जाने की संभावना है।