क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- सीईओ ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 500 एकड़ में विकसित की जा रही योजना क्रमांक 64 एवं 65 यो.क्र. टीडीएस -02 में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों का आज दीपक वैद्य सीईओ जेडीए द्वारा औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयाविध में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए| सीईओ जेडीए द्वारा कार्य की गुणवत्ता का भी स्वयं परीक्षण किया गया, जो कि संतोषजनक पाया गया| ज्ञातव्य हो कि जेडीए द्वारा यो.क्र.64 एवं 65 में मास्टर प्लान में प्रावधानित 48मीटर चौड़ी एवं लगभग 2.50 किमी लंबी एसआर-3 सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि पूर्णता की ओर है| इस सड़क का निर्माण पूर्ण होने से मुख्य मार्ग एआरपी -4 एवं एसआर-3 की कनेक्टिविटी सीधे नागपुर-कटनी बाईपास से हो जाएगी, जिससे 8 किलोमीटर की दूरी से बचत होगी एवं ईधन की बचत के साथ ही यातायात सुदृढ़ीकरण को नई दिश मिलेगी, इसके साथ ही पाटन बायपास के यातायात दबाव से भी काफी हद तक निजात मिल सकेगी| जेडीए सीईओ द्वारा उपरोक्त कार्य फरवरी 2026 तक अनिवार्यत: पूर्ण करने के निर्देश दिए गए| जिसे फरवरी 2026 तक पूर्ण करा दिया जाएगा| इसके साथ ही यो.क्र. टीडीएस -02 में चल रहे सबबेस के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए गए| निरीक्षण के दौरान जेडीए सीईओ दीपक वैद्य द्वारा सिविल कार्यों के साथ ही विद्युतीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए मौके पर स्थापित टेस्ट लैब, टेस्ट रिपोर्ट आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा विकास, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ साथ समानुपातिक प्रगति बनाए रखने के निर्देश दिए गए| निरीक्षण के दौराना जेडीए के स्थल यंत्रियों के साथ ही ठेकेदार तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे|