सेंसेक्स 222, निफ्टी 76 अंक उछला मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये बढ़त दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतेां के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। आज आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर जारी किए गए सकारात्मक अनुमानों से भी बाजार धारण मजबूत हुई जिससे भी बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 221.69 अंक बढ़कर 82,566.37 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 76.15 अंक बढ़कर 25,418.90 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान धातु और उर्जा शेयरों में तेजी से भी बाजार उछला है । निफ्टी धातु , निफ्टी उर्जा, निफ्टी कमोडिटीज, निफ्टी प्राइवेट बैंक , निफ्टी इन्फ्रा , निफ्टी पीएसई और निफ्टी ऑयलएंडगैस के शेयरों में तेजी रही। की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.21 , निफ्टी हेल्थकेयर , निफ्टी एफएमसीजी 0.91, निफ्टी फार्मा 0.81 , निफ्टी पीएसयू बैंक 0.79 , निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो के शेयरों में गिरावट रही। आज लार्जकैप की जगह पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 102.40 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 58,541 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 34.05 अंक की बढ़त के साथ 16,825 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में , एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक , एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ जबकि इंडिगो, मारुति सुजुकी, बीईएल, एमएंडएम, टीसीएस, सन फार्मा, एचयूएल, ट्रेंट, टाइटन, आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुले। सुबह बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट शुरुआत करते हुए 82,368 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 254 अंक की गिरावट के साथ 82,090.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी-50 25,345 अंक पर खुलने के बाद 25,300 के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने चेयरमैन जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों को 3.5 से 3.75 फीसदी के दायरे में बनाये रखने और भविष्य में दरों में कटौती को लेकर कोई स्पष्ट संकेत न मिलने से एशियाई बाजारों में कमजोरी आई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.46 फीसदी गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 फीसदी कमजोर रहा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.8 फीसदी फिसल गया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगभग सपाट बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6,978.03 पर लगभग स्थिर रहा, नैस्डैक कंपोजिट 0.17 फीसदी चढ़कर 23,857.45 पर बंद हुआ, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी 49,015.60 के स्तर पर बिना खास बदलाव के बंद हुआ। ईएमएस 29जनवरी 2026