राज्य
29-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस)। घमापुर पुलिस ने चांदमारी इलाके में छापेमारी कर एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चांदमारी टेस्टिंग रोड स्थित एक खंडहर मकान के पास चांदमारी निवासी आरोपी रवि ठाकुर उर्फ आर्यन ठाकुर, , को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 प्लास्टिक की कुप्पियों में भरी कुल 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है| सुनील साहू / शहबाज / 29 जनवरी 2026/ 06.21