जबलपुर (ईएमएस)। जनता दल (यू) के महान श्रमिक नेता, समाजवादी विचारधारा के प्रखर योद्धा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडीज की पुण्यतिथि जनता दल (यू) कार्यालय, जबलपुर में मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि दलित, शोषित, वंचित एवं श्रमिक वर्ग को मजबूत करने के लिए निरंतर संघर्ष करना ही फर्नांडीज को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट आर. जी. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनडीए के संयोजक के रूप में जॉर्ज फर्नांडीज ने गठबंधन को नई दिशा और दशा दी। इस अवसर पर उदय पाटील, जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, इमाम खान, मुस्ताक अली, कंचन चौधरी एवं नितेश सिंह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुनील साहू / मोनिका / 29 जनवरी 2026/ 06.25