इन्दौर (ईएमएस) शहर के मालवीय नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेहद हृदयविदारक और अमानवीय घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवीय नगर की गली नंबर-2 के एक चेम्बर में नवजात शिशु का शव होने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। एकत्रित लोगों में से ही किसी ने इस संदिग्ध स्थिति की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार शिशु नवजात अवस्था में ही था। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते तथा क्षेत्र के अस्पतालों में भी पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को चेम्बर में किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा। वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस संबंध में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आनंद पुरोहित/ 29 जनवरी 2026