लखनऊ (ईएमएस)। राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता प्रमोद तिवारी ने माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के उस अंतरिम निर्णय का स्वागत किया है जिसमें सर्वाेच्च न्यायालय ने यू.जी.सी. के नये नियमों पर रोक लगा दी है, और कहा है कि विषेषज्ञों की एवं स्कॉलर्स की एक समिति बने, और तब तक यू.जी.सी. के पुराने नियम ही लागू रहेंगे। यहां बयान जारी कर कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा है कि भाजपा सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम कर रही है, कि ‘‘बांॅटों और राज करो’’। उसी तरह भाजपा सरकार जाति, धर्म, वर्ग और क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांॅटकर ‘‘राज’’ कर रही है, इसके डीएनए में अंग्रेजों का ‘‘जहर’’ चला गया है, इसीलिये पिछले लगभग 11 सालों से मोदी सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैला रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर संविधान की हत्या कर रही है, जिससे लोग जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर बंॅट जायं, और देष की महान जनता का ध्यान, महंगाई, बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल, और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों तथा जुमले के तौर पर मोदी जी द्वारा फेंके गये 15 लाख रुपये को भूल जाय, और जनता में इतना भ्रम फैला दिया जाय कि वे सभी मुद््दे भूल जायं। उन्होंने कहा है कि सर्वाेच्च न्यायालय का निर्णय केन्द्र सरकार के चेहरे पर एक ‘‘झन्नाटेदार तमाचा’’ है। मोदी जी को पूरे राष्ट्र से क्षमा मांगनी चाहिए कि उनकी गलत नीतियों के कारण लोगों में वर्ग संघर्ष फैल गया है। जितेन्द्र 29 जनवरी 2026