:: 4,000 रू. मूल्य का एआई-आधारित क्रिएटिव टूल एयरटेल ग्राहकों के लिए फ्री; डिजिटल साक्षरता और क्रिएटर इकॉनमी को मिलेगा बढ़ावा :: नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वैश्विक स्तर पर एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अपने 36 करोड़ ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम का एक्सेस पूरी तरह नि:शुल्क देने की घोषणा की है। लगभग 4,000 रुपये मूल्य वाला यह एआई-पावर्ड डिजाइनिंग टूल अब एक वर्ष के लिए एयरटेल के मोबाइल, वाईफाई और डीटीएच ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा। इस वैश्विक साझेदारी का उद्देश्य भारत की उभरती क्रिएटर इकॉनमी और लघु व्यवसायों को अत्याधुनिक एआई टूल्स से लैस करना है। भारती एयरटेल के सीईओ (कनेक्टेड होम्स) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, यह साझेदारी तकनीक से आगे बढ़कर लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने की एक मुहिम है। चाहे छात्र हों, छोटे कारोबारी हों या कंटेंट क्रिएटर्स, हम हर भारतीय के लिए विश्वस्तरीय क्रिएटिव टूल्स को एक वास्तविकता बनाना चाहते हैं। :: एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम की विशेषताएं :: एआई-आधारित टूल्स : बैकग्राउंड हटाना, कस्टम इमेज जनरेशन और वन-टैप वीडियो एडिटिंग। विशाल लाइब्रेरी : हजारों प्रोफेशनल टेम्पलेट्स, 30,000+ फॉन्ट्स और प्रीमियम एडोबी स्टॉक एसेट्स। स्थानीयकरण : यह टूल हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और बंगाली सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है। क्लाउड स्टोरेज : यूजर्स को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज और वॉटरमार्क-मुक्त कंटेंट की सुविधा मिलेगी। :: कैसे उठाएं लाभ? एयरटेल ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के जरिए इस सुविधा को सक्रिय कर सकते हैं। विशेष बात यह है कि इसके लिए किसी क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। यह टूल छात्रों के लिए प्रभावी पोर्टफोलियो बनाने, छोटे उद्यमियों के लिए मार्केटिंग पोस्टर और इन्फ्लूएंसर्स के लिए वायरल कंटेंट तैयार करने में गेम-चेंजर साबित होगा। एडोबी डिजिटल मीडिया के प्रेसिडेंट डेविड वाधवानी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह साझेदारी भारत की जीवंत क्रिएटर इकॉनमी के विकास को नई गति प्रदान करेगी। प्रकाश/29 जनवरी 2026