प्रयागराज (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कीडगंज इलाके में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गोरा कब्रिस्तान के पास एक गली में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पहले गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें सेक्स रैकेट संचालित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस उपायुक्त राजीव यादव के निर्देश पर कीडगंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने अचानक एक घर में छापेमारी की। छापामारी के दौरान वहां मौजूद युवक-युवतियां भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार की गई सभी युवतियां और युवक प्रयागराज के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह अवैध गतिविधि पिछले कई दिनों से चल रही थी, जिस पर स्थानीय लोगों को शक होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। कीडगंज पुलिस इससे पहले भी एक किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर चुकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। जितेन्द्र 29 जनवरी 2029