क्षेत्रीय
29-Jan-2026


अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ के शिवाजी नगर इलाके में एक मामूली विवाद हिंसक लड़ाई में बदल गया, जिसके कारण 60 साल के एक व्यक्ति और उसके बेटे पर ईंट से हमला किया गया जिससे वे घायल हो गए। शिवाजी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, रमेश अर्जुन राघवानी (60 साल) शिवाजी नगर में हनुमान मंदिर के पास रहते हैं। बुधवार दिनांक 28 जनवरी को रात करीब 10 बजे, जब रमेश राघवानी घर पर थे, तो उनके पड़ोसी मिलिंद पार्टे ने ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और राघवानी की पत्नी और बेटी से पूछा, तुम हमारे घर की तरफ क्यों आईं? आरोपी पर महिलाओं को गंदी गालियां देने का भी आरोप है। अपने परिवार वालों को गाली देते देख, रमेश राघवानी आरोपी से सवाल करने के लिए घर से बाहर आए, जिसके बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि पास पड़ी एक ईंट से रमेश राघवानी के सिर पर भी मारा। जब उनका बेटा अपने पिता को बचाने आया, तो आरोपी ने उस पर भी ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। घायल रमेश राघवानी की शिकायत के आधार पर, शिवाजी नगर पुलिस ने आरोपी मिलिंद पार्टे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 131, 352, और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग गुंड मामले की शुरुआती जांच कर रहे हैं, और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। संतोष झा- २९ जनवरी/२०२६/ईएमएस