मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के दादर इलाके में महिला ने एक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह घटना 27 जनवरी की है और महिला ने मानसिक डिप्रेशन की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतका का नाम कमला केशव अग्निहोत्री है। वह केलुस्कर रोड पर प्रभात 72 बिल्डिंग में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी की रात 12.30 बजे पुलिस को केलुस्कर रोड पर प्रभात 72 बिल्डिंग के सामने फुटपाथ पर एक बेहोश महिला के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल महिला को सायन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के दौरान, बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड वरुण सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतका बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरी थी, जहां वह रहती थी और वह फ्लैट नंबर 701 की रहने वाली थी। पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़िता के पति केशव अग्निहोत्री को भी दी। मौके का मुआयना करने पर, अधिकारियों ने पाया कि बेडरूम की बालकनी की सेफ्टी ग्रिल का एक हिस्सा एक तरफ से टूटा हुआ था, जिससे पता चलता है कि महिला वहीं से कूदी थी। पूछताछ के दौरान, मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डिप्रेशन से पीड़ित थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या की। बहरहाल शिवाजी पार्क पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। स्वेता/संतोष झा- २९ जनवरी/२०२६/ईएमएस