ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मुरार बारादरी स्थित निगम भवन का निरीक्षण किया जिसमें दुकानों के ऊपर बने हॉल का अवलोकन कर हॉल की मरम्मत कराकर किराये पर अथवा लीज पर आवंटित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि बारादरी मुरार क्षेत्र में स्थित निगम भवन के ऊपर लगभग 7 हजार स्क्वेयर फिट का हॉल रिक्त है जो कि पूर्व में कल्याण हॉस्पिटल से खाली कराया गया था। इस भवन का निरीक्षण कर निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता को निर्देश दिए कि हॉल की मरम्मत कराई जाए। इसके उपरांत हॉल के आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश नोडल अधिकारी राजस्व श्री अनूप लिटोरिया को दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने मुरार क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही सड़कों का निरीक्षण कर आवश्यक पेंच वर्क कराने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड 19 स्थित अटल नगर एवं रचना नगर के नाले का निर्माण किया जाना है, इस हेतु निगमायुक्त ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही वार्ड 18 दीनदयाल नगर में सिंधिया स्टैच्यू से लेकर दाने बाबा तक रोड का निरीक्षण किया तथा रोड निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अनिल भाटिया परिसर में नाला निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।