- वसूली न हो इसलिये एक दुकान का स्वरुप बदला - ईओडब्ल्यू रीवा ने बियर बार संचालक के खिलाफ दर्ज किया मामला भोपाल/रीवा(ईएमएस)। बैंक में बंधक रखी प्रॉपर्टी को बेचने और उसका स्वरूप बदलकर बैंक के साथ लाखो की धोखाधड़ी करने के मामले में ईओडब्ल्यू रीवा ने जॉच के बाद बियर बार संचालक लाल बहादुर सिंह और मेसर्स सिंह एंड कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार केनरा बैंक शाखा रीवा के खाताधारक लाल बहादुर सिंह उर्फ एलबी सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह और प्रोपराइटर, मेसर्स सिंह एंड कंपनी द्वारा साल 2013 में केनरा बैंक की ब्रांच रीवा से हाउसिंग लोन और अपनी फर्म के लिए विभिन्न क्रेडिट फेसिलिटी (व्यावसायिक ऋण) प्राप्त की गई थी। इस तरह कुल 58 लाख रुपये का लोन लाल बहादुर सिंह द्वारा लिया गया था। इस लोन को प्राप्त करने के ऐवज में उनके द्वारा अपना हाउसिंग बोर्ड कालोनी पड़रा रीवा स्थित मकान सहित कुल 4 संपत्तियाँ बैंक में बंधक रखी थी, जो लाल बहादुर सिंह द्वारा बैंक का बकाया ऋण अदा किये बिना ही धोखाधड़ी करते हुए बंधक संपत्ति में से 2 मकान बेच दिये गये और 1 दुकान का स्वरूप बदल दिया जिससे बैंक अपने ऋण की वसूली न कर सके। इस तरह शिकायत मिलने की दिनांक तक बैंक को लाल बहादुर सिंह द्वारा 166.83 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई गई। शिकायत की जॉच के बाद लाल बहादुर सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह और प्रोपराइटर, मेसर्स सिंह एंड कंपनी द्वारा बैंक के साथ धोखाधडी कर बैंक को 166.83 लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुचाये जाने पर धारा 406, 420, 120बी के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 29 जनवरी