क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


- बिल न होने पर बार में गिरवी रखनी पड़ी बाइक - शिकायत मिलने पर पुलिस ने शुरु की जॉच भोपाल(ईएमएस)। महानगरो की तरह ही राजधानी में भी डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद युवतियो द्वारा युवको को जाल में फंसाकर मिलने के बहाने बार-रेस्टोरेंट में बुलाकर मंहगी शराब पीकर हजारो रुपये का चूना लगाने की घटनायें सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला रानी कमलापति स्टेशन के जीआरपी थाने पहुचां है, घटना में मिलने आई युवती ने महंगी शराब आर्डर कर युवक को करीब 32 हजार रुपए की चपत लगा दी। जबकि यह शराब युवक के पास पहुंची ही नहीं थी। बिल का पैमेंट न करने के लिये रकम न होने पर बार वालो ने युवक की बाइक गिरवी रख ली। मिली जानकारी के अनुसार राजेश (परिवर्तित नाम) की टिंडर नाम के डेटिंग एप के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई। युवती ने अपना नाम कविता बताया था। दो-तीन तक आगे चैटिंग होने पर युवती ने उससे मिलने की बात कही, युवक को यह जनरल डेटिंग लगीऔर उसने भी मिलने के लिए अपनी सहमति दे दी। उनके बीच 25 जनवरी को बंसल वन स्थित एक कैर्फ व बार में मिलने की बात तय हुई। दोनों जब कैफे में मिले तब युवती ने खुद को भोपाल में नया बताते हुए कहा की वह कुछ दिन पहले ही इस में शहर आई है। युवक का कहना है की बार के अंदर पहुंचने पर युवती ने बातचीत आगे बढ़ने से पहले ही पीने के लिये काफी महंगी शराब ऑर्डर कर दी। इसके बाद कुछ देर में ही इस मंहगी शराब के कई ऑर्डर हो गये और बिल 32,888 रुपए तक पहुंच गया। वह समझे की युवती को शराब पीने का पहले से ही शौक है, और वही शराब के बिल का पैमेंट भी करेगी। लेकिन जब बिल आया तब लड़की वॉशरूम जाकर आने का कहकर गई और वापस नहीं लौटी। युवक जब उसे ढूंढने के लिये गया तब तक बार स्टाफ ने उसे घेर लिया और बिल भरने का दबाव बनाया। जब उसने उन्हें सारी बात समझाते हुए इतने पैसे न होने की बात कही। आखिरकार युवक की पल्सर बाइक गिरवी रख ली गई, जो अब भी बार के पास रखी हुई है। बाद में युवक ने युवती को मामले की शिकायत रानी कमलापति स्टेशन के जीआरपी थाने में की गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। - पहले कारोबारी बने थे अन्य ड्रकंन गर्ल का शिकार करीब तीन दिन पहले भी राजधानी में ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहॉ होशंगाबाद रोड पर रहने वाले युवा बिजनेसमैन सिद्धार्थ (परिवर्तित नाम)टिंडर पर अपने लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रितिका नाम की एक लड़की की प्रोफाइल से मैसेज आया। बाद में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई। रितिका ने बताया की वह फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर है और अपनी बहन के इलाज के लिए भोपाल आई हुई है। एक दिन की चैटिंग के बाद ही रितिका ने डेट पर चलने का ऑफर कर दिया। सिद्धार्थ ने हामी भरने पर उसने रानी कमलापति के पास एक बार में मिलने बुलाया। बार के गेट पर पहुंचने पर रितिका उसका इंतजार करती मिली। और बातचीत करते हुए सीधे एक बार के अंदर चली गई। वहॉ उसने मेन्यू उठाया और बिना उससे पूछे महंगी ड्रिंक ऑर्डर कर दी। इसके बाद वह लगातार महंगे ड्रिंक्स ऑर्डर करती रही। शक होने पर सिद्धार्थ ने बिल मंगवाया तो देखा की बिल 41,700 रुपए का हो गया था। जब उन्होनें बिल का पैमेंट शेयर करने का सोचा, लेकिन तब तक युवती मोबाइल पर बात करने का नाटक करते हुए गेट से बाहर जाती नजर आई। जब वह उसे रोकने के लिये उसके पीछे जाने लगे तब बार बाउंसर्स ने मुझे घेर लिया और बिना बिल दिए नहीं जाने की बात कही। आखिरकार उन्होनें पर्स में रखे कैश, मोबाइल ट्रांजैक्शन और दोस्तों से उधार मांगकर भारी-भरकम बिल चुकाया। बिल चुकाने के बाद जब बार से बाहर आकर उन्होंने युवती को ढूंढा तो वह स्टेशन की पार्किंग में एक युवक के साथ खड़ी नजर आई। जैसे ही सिद्धार्थ ने उसकी ओर बढ़ने लगे, वह उस युवक के साथ बाइक पर बैठकर तेजी से निकल गई। बाद में उन्होनें रितिका को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में जब उन्होंने उसे मैसेज कर गुस्सा जताया तब उसने सिद्धार्थ को ब्लॉक कर दिया। जुनेद / 29 जनवरी