क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार में 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गुना के समन्वय से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से बाल विवाह मुक्ति रथ को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाल विवाह मुक्ति रथ जिले के समस्त विकासखंडोंमें भ्रमण करेगा, जिसके माध्यम से आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों,उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न संरक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता संदेश, सूचनात्मक सामग्री, नारे, ऑडियोएवं वीडियो द्वारा प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति एवं कानूनी अपराध है, जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास प्रभावित होता है। साथ ही, बाल विवाह की सूचना संबंधित पंचायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर या बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को समय पर देने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य संभावित बाल विवाह की घटनाओं को समय रहते रोकना, बाल विवाह रोकथाम अभियान में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा अभिभावकों, किशोर,किशोरियों एवं आम नागरिकों में बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में जागरूकता फैलाना है, जिससे गुना जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री दिनेश चंदेल सहित कर्मचारी एवं विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन से श्री रविन्द्र रघुवंशीउपस्थित रहे। अभियान को सफल बनाने हेतु समन्वित प्रयासों पर बल दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गफ्फार द्वारा बताया गया कि इस 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत जिले को बाल विवाह मुक्त करने हेतु विभिन्न गतिविधियों कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।- सीताराम नाटानी/29जनवरी2026