29-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कथित रूप से ऑनलाइन माध्यम से संगठित छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के समक्ष गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर किशोर कन्याल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की। कांग्रेस की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गुना, बमोरी, राघौगढ़ और चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के उद्देश्य से फर्जी और भ्रामक आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। पार्टी का दावा है कि स्थानीय स्तर पर किए गए सत्यापन, बीएलओ और कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि जिन मतदाताओं के नामों पर आपत्तियां दर्ज कराई गईं, वे जीवित हैं और लंबे समय से अपने पते पर निवास कर रहे हैं। कई मतदाताओं को इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उनके नाम से कोई आपत्ति दर्ज की गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि गुना शहर के वार्ड क्रमांक 11, 13 और 16 के अलावा जीनघर, कर्नलगंज और कैंट क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों के उदाहरण सामने आए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरा मामला ऑनलाइन डिजिटल पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिससे इसे साइबर अपराध और संगठित धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से मांग की कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज ऑनलाइन आपत्तियों की साइबर फॉरेंसिक जांच कराई जाए और आईपी एड्रेस, डिवाइस डिटेल तथा लॉगिन पैटर्न के आधार पर वास्तविक दोषियों की पहचान की जाए। साथ ही पोर्टल से जुड़े सभी डिजिटल रिकॉर्ड और लॉग्स को सुरक्षित रखने की भी मांग की गई, ताकि साक्ष्य नष्ट न हो सकें। कांग्रेस का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर नागरिकों के संवैधानिक मताधिकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रशासन को इस पूरे प्रकरण में त्वरित, पारदर्शी और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। सीताराम नाटानी/29जनवरी2026