भोपाल (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री ने 29.01.2026 को भोपाल मंडल के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खत्री ने दोनों स्टेशनों पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं का भी विस्तारपूर्वक अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्लेटफॉर्मों पर साफ-सफाई, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, एस्केलेटर/लिफ्ट, पेयजल व्यवस्था, यात्री सूचना प्रणाली, शौचालयों एवं पार्किंग व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आशीष पाराशर/ईएमएस/29/01/2026