राज्य
29-Jan-2026


हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक युवती द्वारा पंखे से लटकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती के सुसाइड करने की वजह का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को कंट्रॉल से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू शिवालिकनगर स्थित नारायण वाटिका में एक युवती ने किराये के कमरे में पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सामने शव को पंखे से उतारा गया। पुलिस को मृतक के कमरे से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान सहरीन पुत्री नजाकत उम्र 18 वर्ष निवासी कासमपुर कृपाराम ऊर्फ सुन्दरपुर पोस्ट धौकलपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतका के सुसाइड करने की वजह का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया हैं। परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद ही मृतका के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जा सकेगी। पुलिस युवती के सुसाइड करने की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/29 जनवरी 2026