राज्य
भोपाल (ईएमएस)। डाक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी आरएस रघुवंशी को निदेशक डाक सेवाएं(मुख्यालय) नियुक्त किया गया है। कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल,मध्यप्रदेश परिमंडल में उन्होंने निदेशक डाक सेवाएं के पद का कार्यभार विगत दिनों ग्रहण किया। रघुवंशी जोधपुर, राजस्थान से स्थानांतरित होकर मध्यप्रदेश परिमंडल में पदस्थ हुए है। डाक सेवाओं के विस्तार, सेवाओं में सुधार तथा विभिन्न महत्वपूर्ण पहलों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। आशीष पाराशर/ईएमएस/29/01/2026