-जांच के दौरान घरेलू सिलेंडर में 3Kg गैस कम निकली भोपाल (ईएमएस) । राजधानी के आयोध्या बायपास स्थित सैनी इंडेन गैस एजेंसी पर खाद्य और नापतौल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में रखे सिलेंडरों की जांच की जिसमें 3 किलोग्राम तक गैस कम पाई गई। इस पर खाद्य और नापतौल विभाग ने 90 सिलेंडर और ट्रक जब्त किया गया। जांच के दौरान सागर एवेन्यू अयोध्या बायपास से सैनी इंडेक्स गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन नंबर-एमपी04 जीए7256 को रोककर एजेंसी कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके बाद मौके पर नापतौल निरीक्षक को बुलाकर गैस सिलेंडर का तौल करवाया गया। तौल में 90 सिलेंडरों में से 45 सील पैक गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्र 14.2 किलोग्राम से लगभग 3 किलोग्राम गैस कम पाई। उक्त सिलेंड्रर से कम की गई गैस 6 सिलेंडर में भारी पाई गई। फूड कंट्रोलर चंद्रभान सिंह जादौन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दरअसल, खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी कि सैनी इंडेन गैस एजेंसी से मिलने वाले सिलेंडर में गैस की मात्रा कम है। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तृणाल जांभोलकर, रायकवार आदि भी मौजूद थे। वाहन में लोड सभी 90 गैस सिलेंडर जब्त कर , ट्रक को कब्जे में लेकर अयोध्या नगर थाने की सुपूर्द कर दिया तथा सिलेंडर एजेंसी को सुपूर्द किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई गई है। जुनेद/29जनवरी2026