अन्य स्तरीय समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित को दिए निर्देश पांच महिला कर्मी समेत 36 जवान हुए सम्मानित, मैन ऑफ द मंथ से नवाजा हरिद्वार (ईएमएस)। जनपद प्रभारी सहित अभिभावक की भूमिका का भी निर्वहन कर रहे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद सभी जवानों से उनकी कुशलक्षेम जानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समस्याओं की जानकारी की गई तथा अपने स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए अन्य शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। सैनिक सम्मेलन के अन्त में श्री डोबाल द्वारा ड्यूटी के दौरान अपनी कार्यक्षमता का उदाहरण प्रस्तुत कर विभिन्न जटिल अपराधों के अनावरण एवं जनता के निहितार्थ किए गए कार्यों के लिए 36 जवानों को सम्मानित किया गया जिसमें 05 महिला पुलिस व होमगार्ड कर्मी भी सम्मिलित हैं। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/29 जनवरी 2026