हाथरस (ईएमएस)। ट्रॉमा सेंटर को पूर्ण रूप से संचालित कराने की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत क्षेत्र के नगला मसंद एवं तालिमपुर गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अभियान में भाग लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर खुलकर अपनी बात रखी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राकेश सिंह राना ने कहा कि पूरे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हालात यह हैं कि सिकन्द्राराऊ हो या जिला मुख्यालय, हर जगह मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद स्वास्थ्य के मामले में केवल रेफर केंद्र बनकर रह गया है। डॉ. राना ने आरोप लगाया कि सरकार और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आम जनता को बेहतर इलाज के लिए बाहर भटकना पड़ रहा है। समय पर उपचार न मिलने से गरीब और जरूरतमंद परिवार सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक ट्रॉमा सेंटर को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया जाता, तब तक यह हस्ताक्षर अभियान और जनआंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी एक स्वर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और ट्रॉमा सेंटर को सुचारु रूप से चालू कराने की मांग उठाई। अभियान में पप्पू लोधी, राजकुमार लोधी, राजेंद्र सिंह, लखन सिंह लोधी, प्रेमपाल सिंह लोधी, रोहतास कुमार लोधी, अमर सिंह लोधी, योगेंद्र कुमार, पदम सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह चौहान, रोहिताश सिंह चौहान, श्रीकृष्ण चौहान, सुरेंद्र सिंह लोधी, नरेंद्र सिंह लोधी, होडिल सिंह पूर्व प्रधान, रोहतास लोधी, लोकपाल सिंह लोधी, जयपाल सिंह, हजारीलाल लोधी, विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 29 जनवरी 2026