राज्य
29-Jan-2026
...


04 बकायादारों की संपत्ति की कुर्क भोपाल(ईएमएस)1 नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों एवं शुल्कों की वसूली प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। इस तारतम्य में निगम के अमले ने वार्ड क्र. 85 के अंतर्गत कटारा हिल्स स्थित मेसर्स औरा बिल्डकॉन पर बकाया कर की राशि 07 लाख 13 हजार 843 रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की साथ ही अन्य वार्ड क्षेत्रों में 03 बकायादारों की संपत्ति कुर्क की। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर गुरूवार को निगम के अमले ने जोन क्र. 19 के अंतर्गत वार्ड क्र. 85 के कटारा हिल्स स्थित मेसर्स औरा बिल्डकॉन द्वारा संपत्ति कर की बकाया राशि 07 लाख 13 हजार 843 रूपये का भुगतान न करने पर संबंधित का एक हजार वर्गफिट में बना कार्यालय कुर्क किया साथ ही जोन क्र. 08 के अंतर्गत वार्ड क्र. 28 में गीताजलि काम्पलेक्स रोड पर स्थित दुकान क्र. 10 पर बकाया 37 हजार 502 रूपये का भुगतान न होने पर दुकान कुर्क करने की कार्यवाही की। इसी प्रकार अंबेडकर नगर के भवन क्र.1,1 पर बकाया 23 हजार 167 रूपये का भुगतान न होने पर उक्त भवन कुर्क करने की कार्यवाही की। निगम के जोन क्र. 01 के अमले ने वार्ड क्र. 05 में ओल्ड बी वार्ड स्थित भवन स्वामी दयाराम की आवासीय संपत्ति पर राशि 86 हजार 52 रूपये बकाया होने पर संपत्ति कुर्क एवं नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की। कार्यवाही के उपरांत बकायादार द्वारा संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया। हरि प्रसाद पाल / 29 जनवरी, 2026