वन विभाग के गश्ती दल ने बचाई जान : सुरक्षित फंदा काटकर जंगल में छोड़ा जबलपुर (ईएमएस) । कान्हा टाइगर रिजर्व के सिझौरा बफर जोन में वन विभाग की मुस्तैदी से एक तेंदुए की जान बच गई। शिकारियों द्वारा लगाए गए लोहे के फंदे में फंसे इस 5 वर्षीय नर तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित निकाला गया और फिर जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व के सिझौरा बफर जोन , बीट चटुआखार के कक्ष क्रमांक 1438 में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप-2Ó के तहत गश्त कर रही टीम को किसी वन्यजीव के कराहने की आवाज सुनाई दी। इस पर जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक तेंदुआ खेत की मेड़ के पास लोहे के फंदे में बुरी तरह फंसा हुआ छटपटा रहा था। यह देख टीम ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों और वन्यजीव चिकित्सक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन्यजीव डॉक्टर डॉ. संदीप अग्रवाल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर सबसे पहले तेंदुए को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) किया गया ताकि उसे बिना किसी और चोट के सुरक्षित निकाला जा सके । इसके बाद कटर की मदद से लोहे के फंदे को सावधानी से काटा गया और तेंदुए को आजाद कर दिया गया। जांच में पता चला कि यह तेंदुआ लगभग 5 साल का एक स्वस्थ नर था। प्राथमिक उपचार और शारीरिक परीक्षण के बाद उसकी हालत सामान्य पाई गई। कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अवैध शिकार की आशंका को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने गश्त को और भी तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि फंदा लगाने वाले शिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस/29जनवरी2026