क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले की अमरवाड़ा तहसील के सालीवाड़ा में प्रदेश के पहले रामा गोधाम के निर्माण का भूमिपूजन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के करकमलों से होगा। अगाामी 27 फरवरी को यह पूजन होगा। गोधाम समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह गोधाम प्रदेश का पहला धाम होगा जिसमें गोविज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण,गौ आधारित स्वदेशी प्राकृतिक कृषि ,पंचगांव उत्पादन का प्रशिक्षण केंद्र,सौर ऊर्जा और जड़ी बूटियांऔषधि के विकास की गतिविधियां की जाएगी। इस संबंध में गत दिवस एक बैठक हुई जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026