क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। छिंदवाड़ा में चल रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला में 31 जनवरी को चंदनगांव उपनगर में हिंदू सम्मेलन होगा। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। संत समाज से नागेंद्र ब्रह्मचारी उद्बोधन देंगे। हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना जागृत करना, भारतीय संस्कृति एवं सनातन मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना तथा युवाओं को संस्कारवान जीवन की दिशा प्रदान करना है। आयोजन समिति ने नगर एवं आसपास के सभी सनातन धर्मावलंबियों, सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने कहा है। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026