इन्दौर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह केवल परेड के लिए नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान के लिए भी यादगार बन गया। इंदौर पुलिस के ‘सृजन’ कार्यक्रम और स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स (एसपीसी) की बालिकाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। परेड के दौरान विभिन्न पुलिस इकाइयों और एनसीसी के बीच छोटी-छोटी बालिकाओं के दल ने जब कदमताल की, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। बालिकाओं के इस आत्मविश्वास और अनुशासन से प्रभावित होकर पुलिस कमिश्नर ने पूरी टीम को विशेष शील्ड प्रदान की। सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरों पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। :: सीपी बोले- ‘आपकी मेहनत और लगन ही भविष्य की पहचान’ :: सम्मान समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बालिकाओं की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र और सीमित समय के अभ्यास में ऐसा सटीक प्रदर्शन काबिले तारीफ है। उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी मेहनत और लगन के साथ हर क्षेत्र में कार्य करें, पुलिस प्रशासन सदैव उनके कौशल को निखारने के लिए खड़ा है। :: नन्हे कदमों ने मोह लिया सबका मन :: राष्ट्रीय धुन पर जब इन छोटी बालिकाओं ने ताल से ताल मिलाई, तो उनकी आकर्षक परेड आकर्षण का केंद्र बनी रही। पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों के साथ इन बालिकाओं की भागीदारी ने महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक पुलिसिंग की एक जीवंत तस्वीर पेश की। प्रकाश/29 जनवरी 2026