राज्य
29-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस)। शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और उससे उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जहां कच्चे-पक्के अतिक्रमणों पर पीला पंजा चला, वहीं बाजारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान घंटाघर बांस मंडी से शुरू होकर घंटाघर बाजार, नजिहाई बाजार, पत्थर वाला बाजार, नयागंज और सब्जी मंडी तक चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका के बुलडोजर ने कई पक्के और कच्चे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कुछ अतिक्रमणकारियों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जबकि दुकानों के बाहर लगे तिरपाल, होर्डिंग्स और अन्य सामान को जब्त कर ट्रैक्टर में लाद लिया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों और नगर पालिका कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। दुकानदारों ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। वहीं वरिष्ठ व्यापारी नेता कन्हैया वार्ष्णेय तेल वालों ने एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह से वार्ता कर दुकानदारों के लिए दुकान के आगे स्थान तय करने की मांग रखी। बातचीत के बाद सहमति बनी कि दुकानदार ढाई फीट ऊंचाई तक तिरपाल और डेढ़ फीट दुकान के आगे तख्त रख सकेंगे। अभियान को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं, जबकि कई ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए। नगर पालिका प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, नजूल इंस्पेक्टर यशुराज शर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 29 जनवरी 2026