व्यापार
30-Jan-2026
...


- सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी भी 25,247 अंक पर खुला नई दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। केंद्रीय बजट 2026 से पहले निवेशकों के सतर्क रुख और मुनाफावसूली के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला। खासतौर पर मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेज बिकवाली ने गिरावट को और गहरा कर दिया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 81,947 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में गिरावट और बढ़ी और सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 513.57 अंक टूटकर 82,052.80 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी कमजोर शुरुआत के साथ 25,247 अंक पर खुलने के बाद 138.05 अंक गिरकर 25,280 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निवेशक आगामी केंद्रीय बजट 2026 को लेकर फिलहाल सतर्क नजर आ रहे हैं। वित्त मंत्री 1 फरवरी, रविवार को बजट पेश करेंगी। बजट से पहले अनिश्चितता के माहौल में निवेशक जोखिम लेने से बचते दिखे, जिसका असर बाजार की चाल पर साफ नजर आया। गुरुवार को दो दिन की तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 343.67 अंक गिरकर 82,001.01 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 94.2 अंक गिरकर 25,248.55 पर पहुंच गया। ए‎शियाई बाजार में मजबूत कारोबार-वहीं एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के संकेत से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.25 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.05 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। अमे‎रिकी बाजार में ‎मिलाजुला कारोबार रहा-गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। माइक्रोसॉफ्ट समेत सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 0.72 प्रतिशत गिरकर बंद हुए, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सतीश मोरे/30जनवरी ---