नई दिल्ली (ईएमएस)। पर्सनल केयर सेक्टर की प्रमुख कंपनी क्यूपिड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें चार अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे, जिससे कुल शेयरों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। कंपनी के सभी शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर है। हालांकि बोनस शेयर की घोषणा कर दी गई है, लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रिकॉर्ड डेट का ऐलान बोर्ड द्वारा बाद में किया जाएगा और इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी जाएगी। यह बोनस इश्यू रेगुलेटरी मंजूरी और शेयरधारकों की स्वीकृति के बाद ही लागू होगा। इसके लिए कंपनी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग भी आयोजित करेगी। सतीश मोरे/30जनवरी ---