व्यापार
नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में 0.3 फीसदी बढ़कर 323.86 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में लाभ 322.78 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बताया कि नए श्रम संहिताओं और जीएसटी बदलावों के कारण लाभ वृद्धि सीमित रही। दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 1.42 फीसदी बढ़कर 1,472.92 करोड़ रुपए रही। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सख्त वित्तीय अनुशासन के चलते सकल मार्जिन मजबूत 69.7 फीसदी पर बना, जो पिछली तिमाही से अधिक है। कंपनी का कुल खर्च 3 फीसदी बढ़कर 1,081.32 करोड़ रुपए हो गया, मुख्य रूप से श्रम और विनियामक बदलावों के कारण। सतीश मोरे/30जनवरी ---