नई दिल्ली (ईएमएस)। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बैंक निफ्टी को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात बैंक निफ्टी में आगे और तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। फ्यूचर्स और ऑप्शन डेटा के साथ-साथ तकनीकी चार्ट भी मजबूती दिखा रहे हैं। ट्रेडर्स बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटजी अपना सकते हैं। इसके तहत 24 फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाले 60500 कॉल ऑप्शन को 726 पर खरीदने और 61000 कॉल ऑप्शन को 511 रुपए पर बेचने की सलाह दी गई है। इस रणनीति में प्रति यूनिट 215 रुपए का खर्च आता है। एक लॉट (30 यूनिट) में कुल निवेश करीब 6,450 रुपए बनता है। अगर एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 61000 या उससे ऊपर बंद होता है, तो इस ट्रेड से 8,550 रुपए तक का अधिकतम मुनाफा संभव है। इस रणनीति का ब्रेक-ईवन लेवल 60715 रखा गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक 1:1.33 का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो इसे संतुलित बनाता है। इस ट्रेड के लिए करीब 36,000 रुपए के मार्जिन की जरूरत होगी। सतीश मोरे/30जनवरी ---