क्षेत्रीय
30-Jan-2026
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026 का शुभारंभ पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सिविल लाईन दबरई फिरोजाबाद के बच्चों की रैली को हरी झंण्डी दिखाकर किया गया एवं उक्त कार्यक्रम से जन-जन को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद के अतिरिक्त समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद डा0 मौहम्मद फारूख अहमद नोडल अधिकारी, डा0 कमल किशोर वर्मा एवं विशाल तिवारी आशुलिपिक, भानू प्रकाश, डी.पी.एम., अभिषेक जैन पीएमडब्ल्यू, उमेश बाबू एन.एम.ए. तथा अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी का संदेश के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी की – हम सभी फिरोजाबाद जनपद के लोग और जिला प्रशासन “विकसित भारत अभियान के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेगें। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेगें। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेगें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देगें। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगें। हम सभी कलंक एवं भेदभव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिये भेदभाव समाप्त कर गरिमा सुनिश्चित करें की प्रतिज्ञा लेते हैं। आम जनमानस से अपील की जाती है कि वह राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने आस-पास जो भी कुष्ठ रोगी या संदिग्ध कुष्ठ रोगी दिखाई दें उन्हें अपने नजदीकी किसी भी सरकारी चिकित्सालय में उपचार हेतु निःशुल्क इलाज एवं उपचार हेतु भेजें। ईएमएस