- योजनाएं सिर्फ कागजों में, बस वाले नहीं रोकते गाड़ी राजगढ़ (ईएमएस ) नगर के मंगल भवन में गुरुवार को दिव्यांग उत्थान सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दूर-दराज से आए दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई। बैठक के बाद उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डॉ. ज्योति राजौरे को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो 10 फरवरी से राजगढ़ सहित पूरे मध्यप्रदेश के दिव्यांगजन भोपाल में मुख्यमंत्री निवास तक दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे। दिव्यांगों का आरोप है कि सरकारी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं और जमीनी स्तर पर उनके जीवन में कोई सुधार नहीं आया है। ज्ञापन में दिव्यांगजनों ने कई अहम मुद्दों को उठाया है। उनकी प्रमुख मांगों में पेंशन वृद्धि, योग्यतानुसार सरकारी भर्ती, स्वरोजगार के लिए ठोस व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता और ई-रिक्शा का प्रावधान शामिल है। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि वे अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परिणाम चाहिए। - बसों में नहीं मिलती सुविधा, होती है परेशानी दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बसों में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी शिकायत की। उन्होंने बताया कि शासन के आदेशों के बावजूद बसों में दिव्यांगजनों को निर्धारित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण उनकी दैनिक आवाजाही में बड़ी कठिनाई आ रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा मजबूरीवश निकाली जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अब भी उनकी मांगों की अनदेखी की, तो दिव्यांगजन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगों का निराकरण न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस बैठक में दिलीप कुशवाह, हरीनारायण सेन, रामसिंह दांगी, बीरम, दिनेश मालवीय, रमेश धाकड़, बीरम संधियां, नीरज, इमरान और मोरासिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।-निखिल कुमार (राजगढ़)30/1/2026